बस्ती के बहुचर्चित कबीर हत्याकांड को लेकर आखिरकार शहर के कोतवाल शमशेर सिंह पर गाज गिर गई। उनके साथ ही पूर्व कोतवाल एमपी चतुर्वेदी और परशुरामपुर के एसओ सदानंद सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि एमपी चतुर्वेदी फिलहाल रुधौली के एसओ थे।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर आईजी स्थापना ने तबादले का आदेश जारी किया है। एसपी ने बताया कि शाम तक सभी रिक्त स्थान पर नई तैनाती की जाएगी। मालूम हो कि नौ अक्तूबर को छात्रनेता कबीर की हत्या के बाद हुए उपद्रव के बाद तत्कालीन डीएम और एसपी हटा दिए गए थे।
गुस्साए लोगों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर कोतवाल को हटाने की मांग की थी। तब से ही कोतवाल के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे।