जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मध्यान्ह भोजन योजना प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मध्यान्ह भोजन योजना प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित एमडीएम जिला टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने कहा कि निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पाया कि परशरामपुर ब्लाक के नंद नगर मदरसा में कई महीनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि भोजनालय में सीसीटीवी कैमरा लगाकर भोजन बनवाएं।


जिलाधिकारी ने एमडीएम के लिए गैस सिलेंडर की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, भोजन करने वाले बच्चों की संख्या ऑनलाइन फीड करने की समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होंने पाया कि  जिले के 2542 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बन रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बच्चे को सोमवार को फल उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डीआईओएस बृजभूषण मौर्य, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।