महाशिवरात्रि के पावन पर्व खुशहाली एवं समृद्धि की कामना

नयी दिल्ली । समाज सेवी बबिता शुक्ला  ने कहा कि यह पावन पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है. शिव मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर तथा असत्य से सत्य की ओर ले जाते हैं.


उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज को प्रेम एवं सद्भाव का संदेश भी देता है. समाज सेवी बबिता शुक्ला  ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व परदेशवासियों के    खुशहाली एवं समृद्धि की भी कामना की है.